किसान मोर्चा ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, कांग्रेस सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप - भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा
प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के सदस्यों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है.
कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा
छिंदवाड़ा। जिले में भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा ने कलेक्टर को राज्यपाल और सीएम कमलनाथ के नाम पर ज्ञापन सौंपा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने अपने वचन पत्र में जो वादे किए थे, उन वादों को पूरा नहीं कर पाई है. उनकी मांग है कि जल्द से जल्द किसानों का कर्ज माफ किया जाए और गन्ने पर बोनस की राशि दी जाए. साथ ही किसानों को दूध उत्पादन में 5 लीटर का बोनस दिया जाए.