मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बियर से भरा ट्रक पलटा, लोगों ने जमकर लूटी बियर - beer truck

छिंदवाड़ा जिले के पांढुर्णा में एक बियर से भरा ट्रक पलट गया. ट्रक का टायर फटने से यह हादसा हुआ. पलटे ट्रक से लोगों ने बियर की पेटियां लूट ली.

People looted beer boxes.
लोगों ने लूटी बियर की पेटियां

By

Published : Mar 3, 2021, 6:52 PM IST

छिंदवाड़ा। पांढुर्णा तहसील से 10 किलोमीटर दूर बुधवार को इंदौर से रायपुर जा रहा बियर से भरा ट्रक पलट गया. ट्रक का टायर फटने से यह हादसा हुआ. हादसे में ड्राइवर महेंद्र सिंह को गम्भीर चोटें आई हैं. जिसका इलाज पांढुर्णा सरकारी अस्पताल में जारी है. क्लीनर मुकेश को मामूली चोटें आई हैं.

लोगों ने लूटी बियर की पेटियां

लोगों ने लूटी बियर

हादसे के बाद लोगो ने बियर की पेटियां लूट ली. हालांकि सूचना मिलते ही बड़चिचोली चौकी प्रभारी जितेंद्र यादव , थाना प्रभारी गोपाल घासले ओर उनकी टीम घटनास्थल पहुंची. बिखरी पड़ी बियर की पेटियों को जब्त कर दूसरे वाहन में शिफ्ट किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details