ETV भारत पर देखिए, सुंदर छिंदवाड़ा की सुनहरी तस्वीरें... - कॉर्न सिटी छिंदवाड़ा
लॉकडाउन के कारण पूरा भारत बंद हैं. इस बंद ने उन तमाम जगहों पर भी पाबंदी लगा दी. जहां कभी चहलकदमी थमती ही नहीं थी. शोरगुल से सरोबर छिंदवाड़ा की इन तस्वीरों में देखिए वो खास जगहें, जो शहरवासियों की रोजमर्रा की जिंदगी का अहम हिस्सा थे.
सुनहरे छिंदवाड़ा की सुनहरी तस्वीरें...
छिंदवाड़ा।कॉर्न सिटी के नाम से देश भर में मशहूर छिंदवाड़ा भी लॉकडाउन के असर से अछूता नहीं है. कोरोना के कहर ने लोगों को अपने घरों में कैद कर दिया है. जिस कारण लोग घर में बैठे-बैठे बोर हो रहे हैं और अपनी रोजमर्रा की जिंदगी को मिस कर रहे हैं. ETV भारत आपको छिंदवाड़ा की उन तमाम तस्वीरों से रूबरू कराने जा रहा है, जो कहीं न कहीं ज्यादातर लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़ी हुई हैं.