छिंदवाड़ा।संतरा उत्पादक किसानों और निर्यातकों के लिए चौका देने वाली खबर है. दरअसल भारत के 30% से अधिक संतरों का आयात करने वाले बांग्लादेश ने एक बार फिर इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ा दी है, जिसके चलते पश्चिम बंगाल की तीनों बॉर्डर पर खड़े संतरे के ट्रकों से लगभग ₹61 किलो के हिसाब से इंपोर्ट ड्यूटी वसूल की गई.
अपने देश के फलों को दे तवज्जो:2 महीने पहले इंपोर्ट ड्यूटी ₹34 किलो से बढ़ाकर ₹55 किलो की गई थी, 24 महीने पहले यह ड्यूटी ₹29 प्रति किलो थी, इस तरह 2 सालों में संतरों पर इंपोर्ट ड्यूटी दोगुना से अधिक हो गई है. दूसरी ओर मंगलवार को बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने संसद में अपने देशवासियों से अपील की है कि वह अपने देश के ही उत्पादित फलों पर निर्भरता बढ़ाएं. भारत के सेब, अंगूर, संतरा आदि फलों के आयात पर डॉलर की कमी हो रही है, जिससे देश की आर्थिक स्थिति प्रभावित हो रही है." बता दें कि भारत से जाने वाले फलों को रोकने के लिए लगातार इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ाई जा रही है.
इंपोर्ट ड्यूटी का बढ़ाए जाने का विरोध:पिछले 1 साल से भारत के इंडो-बांग्ला ऑरेंज एसोसिएशन के माध्यम से लगातार इंपोर्ट ड्यूटी कम करने की मांग की जा रही है. पिछले दिनों इस एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने प्रधानमंत्री से भी अपील की थी, लेकिन हर महीने संतरों के निर्यात में नई-नई अड़चनें बढ़ती जा रही हैं. इंडो-बांग्ला ऑरेंज एसोसिएशन के सदस्य सोनू खान ने बताया कि, "इंपोर्ट ड्यूटी लगातार बढ़ने के कारण बांग्लादेश का निर्यात मुश्किल होता जा रहा है. हम लगातार उचित माध्यम से किसानों व व्यापारियों की बात पहुंचा रहे हैं, लेकिन अब तक कोई राहत नहीं मिली है. फिलहाल किसानों और स्थानीय व्यापारियों को बड़ा नुकसान उठाना पड़ेगा."