छिंदवाड़ा।सौसर विधानसभा में बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किसानों की कई समस्याओं को लेकर रैली निकाली और राज्यपाल के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा. इस दौरान बसपा कार्यकर्ताओं ने बीजेपी-कांग्रेस के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.
कांग्रेस- बीजेपी पर लगाए कई आरोप
बसपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार और केंद्र की बीजेपी सराकर की गलत नीतियों के कारण किसान बहुत परेशान हैं. साथ ही उन्हें फसल का सही दाम भी नहीं मिल रहा है. साथ ही ये भी कहा कि बड़े पैमाने पर सौसर की नदियों से मशीनों से रेत का अवैध उत्खनन कांग्रेस नेता करा रहे हैं.