मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Bageshwar Sarkar Katha In Chhindwara: कथा का यजमान कौन? धीरेन्द्र शास्त्री बोले नकुलनाथ, समिति ने कहा वे सिर्फ मेहमान - धीरेंद्र शास्त्री ने कहा नकुलनाथ कथा के यजमान

मध्यप्रदेश में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं, जिसको लेकर कांग्रेस-बीजेपी एड़ी चोटी का जोर लगा रही है. वहीं इस चुनावी सियासत में धार्मिक रंग भी जोर-शोर से घोला जा रहा है. छिंदवाड़ा में बागेश्वर सरकार की कथा को लेकर कांग्रेस-बीजेपी में जुबानी जंग जारी है. वहीं अब मामला यजमान को लेकर शुरू हो गया है.

Bageshwar Sarkar Katha In Chhindwara
कथा पर बवाल

By

Published : Aug 2, 2023, 3:33 PM IST

Updated : Aug 2, 2023, 3:41 PM IST

बागेश्वर सरकार ने नकुलनाथ को बताया यजमान

छिंदवाड़ा।5 अगस्त से 7 अगस्त तक छिंदवाड़ा में होने वाली बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा की यजमानी को लेकर कई मतभेद नजर आ रहे हैं. खुद पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने एक वीडियो के माध्यम से कथा में पहुंचने के लिए अपील करते हुए कथा के मुख्य यजमान पूर्व सीएम कमलनाथ के बेटे और छिंदवाड़ा सांसद नकुल नाथ को बताया है. जबकि वहीं छिंदवाड़ा की मारुति नंदन सेवा समिति ने इसे खुद का कार्यक्रम बताते हुए कमलनाथ के परिवार को सिर्फ आमंत्रित अतिथि बताया है.

कांग्रेस बता रही राजनीति से हटकर कार्यक्रम कमलनाथ का परिवार सिर्फ मेहमान: पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री छिंदवाड़ा सिमरिया में पूर्व सीएम कमलनाथ द्वारा निर्मित कराए गए सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर के पीछे 5 अगस्त से 7 अगस्त तक कथा करेंगे. मंदिर प्रांगण के पीछे हो रहे इस कथा कथा को लेकर भाजपा ने राजनीति की आड़ में धार्मिक लाभ लेने का आरोप लगाया, तो उसके बाद कथा कराने वाली मारुति नंदन सेवा समिति के राजकुमार अग्रवाल ने छिंदवाड़ा में प्रेस वार्ता आयोजित कर कहा कि "इस कथा से पूर्व सीएम कमलनाथ और उनके परिवार का कोई लेना देना नहीं है. इस कथा के मुख्य आयोजक और यजमान राजकुमार अग्रवाल हैं. यह कथा पूरी तरीके से धर्म के प्रचार प्रसार के लिए की जा रही है. हालांकि कमलनाथ हमेशा से ही धर्म प्रेमी हैं और हनुमान भक्त होने के नाते वे धार्मिक कार्यक्रमों में हमेशा मदद करते हैं. इस कार्यक्रम में भी वे मदद कर रहे हैं. इस कथा में वे मेहमान के तौर पर 5 अगस्त को पूरे परिवार के साथ पहुंचेंगे और सिर्फ 1 दिन ही इस कथा में रहेंगे."

मुख्य आयोजक ने नकुलनाथ को बताया मेहमान

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बताया सांसद नकुल नाथ हैं मुख्य यजमान: कथा की जानकारी देते हुए "पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने वीडियो जारी कर भक्तों से अपील किया है कि 5 से 7 अगस्त के बीच में छिंदवाड़ा के सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर में कथा करेंगे. इस कथा के मुख्य मुख्य यजमान छिंदवाड़ा के सांसद नकुल नाथ हैं." छिंदवाड़ा में हो रही कथा को लेकर भाजपा के प्रवक्ता नरेंद्र सिंह सलूजा ने भी ट्वीट कर कांग्रेस पर सवाल उठाया था कि "भगवान राम के अस्तित्व पर सवाल उठाने वाली कांग्रेस के नेता अब राजनीतिक लाभ के लिए कमलनाथ द्वारा कथा कराई जा रही है." वहीं भाजपा के जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू ने कहा है कि "आने वाले चुनाव में हार के डर के चलते अब जनता को धर्म के जरिए कमलनाथ अपने पक्ष में करना चाह रहे हैं, लेकिन सभी को मालूम है कि जो पार्टी कभी भगवान राम के अस्तित्व पर सवाल उठाती थी. आज वह सिर्फ राजनीतिक लाभ के लिए ऐसी कथा करवा रही है. सबको मालूम है और खुद पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बोल रहे हैं की कथा कमलनाथ के बेटे सांसद नकुलनाथ करवा रहे हैं तो फिर अपने कार्यकर्ताओं से प्रेस वार्ता कर झूठा प्रचार क्यों कराया जा रहा है."

कथा से जुड़ी कुछ खबरें यहां पढ़ें...

कमलनाथ ने भी कहा छिंदवाड़ा में कथा तो भाजपा के पेट में क्यों हो रहा है दर्द: कुछ दिनों पहले इंदौर पहुंचे पूर्व सीएम कमलनाथ से जब पत्रकारों से छिंदवाड़ा में हो रही पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा को लेकर भाजपा के सवाल उठाने पर चर्चा की थी तो कमलनाथ ने कहा था कि "पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा छिंदवाड़ा में हो रही है और धर्म का प्रचार प्रसार किया जा रहा है तो भाजपा के पेट में दर्द क्यों हो रहा है यह समझ नहीं आता."

Last Updated : Aug 2, 2023, 3:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details