छिंदवाड़ा। पंडित धीरेन्द्र शास्त्री की आरती उतारते कांग्रेस नेता कमलनाथ की तस्वीर अब महागठबंधन I.N.D.I.A. की आंख की किरकिरी बन गई है. पटना में बागेश्वर धाम के धीरेन्द्र शास्त्री की कथा का बायकॉट कर चुके RJD के नेताओं के गले नहीं उतरी ये तस्वीर. पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने तो सवाल उठाया और कहा कि इस पर कांग्रेस के बड़े नेता अपना स्टैंड बताएं. उधर एमपी में भी कांग्रेस को घेरने BJP इस मुद्दे को बराबर धार दिए हुए है. CM शिवराज ने कांग्रेस को कनफ्यूज बताते हुए कहा है कि जो लोग कभी राम भगवान का नाम लेने से परहेज करते थे, काल्पनिक मानते थे. आज वो कथाएं करा रहे हैं और हनुमान चालीसा का पाठ करा रहे है. अब यह करने के लिए मजबूर है क्योंकि चुनाव आ गए हैं.
महागठबंधन से उठा सवाल आरती पर सफाई आए:कमलनाथ ने धीरेन्द्र शास्त्री की आरती क्या उतारी सियासी बवाल हो गया. आरजेडी खास तौर पर इस तस्वीर को लेकर खफा है. आरजेडी नेता शिवानंद तिवारी ने तो सीधे तौर पर कहा है कि इस पर कांग्रेस नेताओँ को स्पष्टीकरण देना चाहिए. गज़ब ये है कि इस मुद्दे पर एमपी के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी मुद्दे को उछालते हुए आरजेडी नेता के सुर में सुर मिलाए और कहा है कि बिल्कुल कांग्रेस नेताओँ को अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए.
हनुमान जी का मंदिर बनवाया इसकी भी सफाई दूं:भोपाल में जब मीडिया ने महागठबंधन के एतराज पर सवाल किया तो पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि 15 साल पहले मैंने छिंदवाड़ा में हनुमान मंदिर बनाया था, तो क्या इसका भी स्पष्टीकरण दूं. उन्होने कहा कि 15 साल पहले सबसे बड़ा हनुमान मंदिर बनाया था, आज चुनाव के वक्त नहीं. मैंने तो इसकी कभी पब्लिसिटी भी नहीं की थी. (MP Chunav 2023 bageshwar invited Chhindwara)