छिंदवाड़ा।सोशल मीडिया के इस दौर में सूचनाएं तैर रहीं हैं. जिनमें से कुछ सही होती हैं, तो कुछ झूठी. सही जानकारी तो ठीक है, लेकिन अगर गलत जानकारी इस प्लेटफॉर्म पर सर्क्यूेलेट हो जाए तो, वो आग की तरह फैल जाती है. जिसके चलते कभी-कभी ये गलत खबरें किसी के लिए मुसीबत का सबब बन जाती हैं. इसका जीता-जागता उदाहरण जिले के दो कलाकारों के साथ हुई एक घटना है. गायक बादल भारद्वाज और भाई सागर भारद्वाज को लेकर किसी यूजर ने एक पोस्ट डाला. जिसमें उनकी मौत की बात कही और उन्हें श्रद्धांजलि दी. जिसके बाद श्रद्धंजलि देने वालों का तांता लग गया.
ईटीवी भारत से दोनों कलाकार भाइयों ने बात करते हुए कहा कि उनसे बुराई रखने वाले किसी शख्स ने फर्जी डेथ सर्टिफिकेट बनाकर फेसबुक में अपलोड कर दिया होगा और उसके बाद फेसबुक ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया. जिसके बाद उन्हें लोग श्रद्धांजलि दे रहे हैं.
परिजनों के पास आ रहे फोन