मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जिंदा कलाकारों को फेसबुक पोस्ट करके दे दी श्रद्धांजलि, साइबर सेल में मामला दर्ज

छिंदवाड़ा के रहने वाले दो कलाकार भाइयों, बादल भारद्वाज और सागर भारद्वाज के मरने की झूठी खबर फेसबुक पर शेयर करने का मामला सामने आया है, जिसके बाद लोग उन्हें लगातार श्रद्धांजलि दे रहे हैं. परिजनों को फोन कर रहे हैं. ईटीवी भारत से बात करते हुए दोनों भाइयों ने कहा कि, वे जिंदा हैं. मामले की पुलिस से भी शिकायत की गई है.

By

Published : Jun 20, 2020, 6:01 PM IST

Updated : Jun 20, 2020, 8:33 PM IST

Sagar, Badal and their father
सागर, बादल और उनके पिता

छिंदवाड़ा।सोशल मीडिया के इस दौर में सूचनाएं तैर रहीं हैं. जिनमें से कुछ सही होती हैं, तो कुछ झूठी. सही जानकारी तो ठीक है, लेकिन अगर गलत जानकारी इस प्लेटफॉर्म पर सर्क्यूेलेट हो जाए तो, वो आग की तरह फैल जाती है. जिसके चलते कभी-कभी ये गलत खबरें किसी के लिए मुसीबत का सबब बन जाती हैं. इसका जीता-जागता उदाहरण जिले के दो कलाकारों के साथ हुई एक घटना है. गायक बादल भारद्वाज और भाई सागर भारद्वाज को लेकर किसी यूजर ने एक पोस्ट डाला. जिसमें उनकी मौत की बात कही और उन्हें श्रद्धांजलि दी. जिसके बाद श्रद्धंजलि देने वालों का तांता लग गया.

दोनों भाइयों ने बताई पूरी कहानी

ईटीवी भारत से दोनों कलाकार भाइयों ने बात करते हुए कहा कि उनसे बुराई रखने वाले किसी शख्स ने फर्जी डेथ सर्टिफिकेट बनाकर फेसबुक में अपलोड कर दिया होगा और उसके बाद फेसबुक ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया. जिसके बाद उन्हें लोग श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

परिजनों के पास आ रहे फोन

जैसे ही फेसबुक पर दोनों भाइयों के मौत की खबर साझा हुई. परिजनों के पास लोगों के फोन आने शुरू हो गए और फेसबुक पर भी लोग उन्हें श्रद्धांजलि देने लगे. जिससे परिजनों को काफी परेशान हुई है. कलाकार भाइयों के पिता संजय भारद्वाज ने बताया कि, लोग लगातार मुझे फोन कर पूछ रहे हैं कि, दोनों बेटों के साथ क्या हो गया. जिसके दोनों बेटे जिंदा हों और कोई उनसे उनके मरने की बात करे तो उस पिता के दिल पर क्या बीत रही होगी. ये बयां करना मुश्किल है.

फेसबुक पोस्ट

पुलिस में शिकायत दर्ज

सागर और बादल ने उनके साथ हुई इस हरकत की शिकायत एसपी से की है. बताया गया है कि, 21 दिन बाद रिपोर्ट आएगी कि, आखिर झूठा सर्टिफिकेट किसने फेसबुक पर शेयर किया. हालांकि परिजनों ने भी पुलिस के बताए अनुसार बेटों के जिंदा होने के सारे सबूत और डॉक्टर प्रमाण भी पुलिस को सौंप दिए हैं.

Last Updated : Jun 20, 2020, 8:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details