छिंदवाड़ा। सीएम कमलनाथ के जन्मदिन के मौके पर छिंदवाड़ा में 'मेरा भोला है भंडारी' फेम बाबा हंसराज रघुवंशी भजन संध्या की प्रस्तुति देने पहुंचे. यहां बाबा हंसराज रघुवंशी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.
बाबा हंसराज रघुवंशी ने बताया कि उन्होंने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए काफी संघर्ष किया है. शुरुआत में उन्होंने अपने गानों को यूट्यूब पर डाला, उस दौरान कई बार उनके गाने यूट्यूब ने डिलीट भी कर दिया गया, लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी और लगातार संघर्ष करते रहे. रघुवंशी ने बताया कि उनके पिता ही उनके गुरु हैं.
सोशल मीडिया से मिली पहचान