छिंदवाड़ा। बारिश के पहले जिले की ग्राम पंचायतों में मलेरिया विभाग जागरूकता अभियान चला रहा है. मलेरिया की रोकथाम को लेकर ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है. साथ ही मच्छरदानियों का वितरण भी किया गया है.
छिंदवाड़ाः जागरूकता अभियान से मलेरिया पर लगेगी लगाम - health news
मलेरिया विभाग जागरूकता अभियान चला रहा है जिसके तहत गांव- गांव जाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है, कि किस प्रकार वहां मच्छरों के प्रकोप से बचाव किया जा सकता हैं.
![छिंदवाड़ाः जागरूकता अभियान से मलेरिया पर लगेगी लगाम](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3854992-thumbnail-3x2-img.jpg)
मलेरिया विभाग
मलेरिया विभाग का जागरुकता अभियान
अभियान के तहत गांव- गांव जाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है, कि किस प्रकार वहां मच्छरों के प्रकोप से बचाव किया जा सकता हैं और उन्हें जानकारी दी जा रही है. जिन क्षेत्रों में मलेरिया पॉजिटिव मिलते हैं उन क्षेत्रों में दवाइयों का छिड़काव कर दिया गया है. जिससे मलेरिया के संक्रमण से बचा जा सके.
बारिश का मौसम में मच्छरों की संख्या काफी अधिक बढ़ जाती है. इनकी रोकथाम के लिए जिला मलेरिया अधिकारी द्वारा कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. साथ ही लोगों को जागरुक किया जा रहा है.
Last Updated : Jul 16, 2019, 7:18 PM IST