ग्रामीण इलाकों में NGO कर रहे कोरोना से बचाव के लिए लोगों को जागरूक - छिंदवाड़ा
जामसांवली हनुमान मंदिर परिसर में अनेक मानसिक रोगी और उनके परिजन खुले आसमान में रह रहे हैं, उनके भोजन और दवाइयों की जवाबदारी सामाजिक संस्था ने ली है और मंदिर के परिसर और आसपास के 280 परिवारों को राशन सामग्री, सब्जियां वितरित की.
छिंदवाड़ा। देश में कोरोना वायरस महामारी बड़ी तेजी से अपने पैर पसार रही है. मन की बात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपील की थी लॉकडाउन के दौरान कोई भी भूखा नही रहे, इस अपील के बाद कई सामाजिक संस्थाए और लोग मदद के लिए आगे आने लगे हैं.
लॉकडाउन की वजह से सौंसर क्षेत्र में जीवन यापन की समस्या का सामना कर रहे मानसिक रोगियों और दिव्यांगों की मदद के लिए सामाजिक संस्था आगे आई है और बेसहारा मानसिक रोगियों और दिव्यांगों के घर जाकर संस्था के कार्यकर्ता राशन सामग्री वितरित कर रहे हैं.
संस्था प्रमुख श्यामराव धवले ने बताया कि लॉकडाउन के कारण पेट पालन नहीं कर पा रहे मानसिक रोगियों के परिवार और दिव्यांगों को आवश्यक राशन सामग्री और दवाई वितरित की जा रही हैं. संस्था द्वारा ग्रामीणों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव और सुरक्षा को लेकर जागरूक और उन्हें घर से बाहर नहीं निकलने तथा सोशल डिस्टेंस के साथ रहने की सलाह दी जा रही हैं.