छिंदवाड़ा। जिले की परासिया तहसील में कार्यपालन मजिस्ट्रेट की कार का हादसे का शिकार हो गई. हादसे में किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है, लेकिन कार क्षतिग्रस्त हो गई है. वहीं पुलिस में मामले को संज्ञान में लेते हुए ऑटो चालक को गिरफ्तार कर लिया है.
कार्यपालन मजिस्ट्रेट की कार को मारी टक्कर, ऑटो चालक गिरफ्तार - कार्यपालन मजिस्ट्रेट
छिंदवाड़ा के परासिया तहसील के कार्यपालन मजिस्ट्रेट की कार को एक ऑटो को चालक ने टक्कर मार दी. जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई. वहीं पुलिस ने ऑटो चालक को गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल, ऑटो चालक नशे में वाहन चला रहा था. चालक ने ऑटो लहराते हुए कई लोगों को रोड पर टक्कर मारी. इसी बीच परासिया की कार्यपालन मजिस्ट्रेट की कार को टक्कर मारकर ये ऑटो चालक फरार हो गया. मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने उसका पीछा किया और उसको बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लिया है. आरोपी चालक को कोर्ट में भी पेश कर दिया गया है.
कार्यपालन मजिस्ट्रेट की वाहन और ऑटो की टक्कर में कार्यपालन मजिस्ट्रेट सुरक्षित बच गए लेकिन कार को क्षति हुई है. ऑटो चालक नशे की हालत में बीच सड़क पे लहराते हुए ऑटो चला रहा था, कई लोगों को टक्कर मारकर भाग रहा था. उसी भगदड़ में मजिस्ट्रेट की कार को भी आरोपी ने टक्कर मार दी और फरार हो गया. ऑटो नम्बर के माध्यम से पुलिस ने ऑटो चालक को हिरासत में लिया है.