छिंदवाड़ा। दूसरे के एटीएम का पासवर्ड हैक करना और एटीएम बदलकर ठगी करने के मामले के बाद अब बदमाशों ने एटीएम हैक करने का नया तरीका निकाला है, जिसके बाद वे सीधे बैंक को ही चूना लगा रहे हैं. ताजा मामला छिंदवाड़ा जिले का है, जहां अंतरराज्यीय गिरोह ने एटीएम हैक करने की कोशिश की, जिसमें वह सफल नहीं हो पाए.
नए तरीके से साइबर ठगों ने ATM हैक करने की कोशिश, नहीं हो पाए कामयाब - fraud case
अब छिंदवाड़ा जिले में बदमाशों ने एटीएम हैक करने का नया तरीका निकाल लिया है, जहां वे सीधे बैंक को चूना लगा रहे हैं. अंतरराज्यीय गिरोह ने एटीएम हैक करने की कोशिश तो जरूर की, पर वे कामयाब नहीं हो पाए. पढ़िए पूरी खबर..
![नए तरीके से साइबर ठगों ने ATM हैक करने की कोशिश, नहीं हो पाए कामयाब atm-hack-case](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10195947-thumbnail-3x2-fraud.jpg)
एटीएम हैक करने की कोशिश
खुद के बनाए औजारों से करते हैं एटीएम हैक
एटीएम हैक करने के लिए बदमाश किसी तकनीक या सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल नहीं करते हैं, बल्कि खुद के बनाए हुए एक औजार के साथ ऊन बुनने की सलाई का उपयोग करते हैं. इसके माध्यम से बड़ी आसानी से एटीएम को हैक कर लेते हैं और बैंक से मनचाही रकम निकालकर ठगी करते हैं.
एटीएम हैक करने की कोशिश