छिंदवाड़ा। देखा जाता है कि ठंड के दिनों में अधिकतर नगर निगम के द्वारा संचालित किए जाने वाले रैन बसेरा सिर्फ खानापूर्ति के लिए चलाए जाते हैं. ईटीवी भारत रैन बसेरा की हकीकत जानने के लिए नरसिंहपुर रोड पर नगर पालिक निगम के द्वारा संचालित किए जाने वाले अटल आश्रय स्थल पहुंचा. जहां ठंड से बचने के लिए अलाव जल रहा था.
छिंदवाड़ा के रैन बसेरा का ईटीवी ने लिया जायजा
सफाई व्यवस्था दिखी बेहतर
जब ईटीवी भारत की टीम ने रैन बसेरा में प्रवेश किया तो देखा यहां की सफाई और रहने वाले यात्रियों के लिए व्यवस्थाएं काफी बेहतर थीं. पीने के लिए साफ पानी और कूलर की व्यवस्था के साथ ही मनोरंजन के लिए टीवी और साफ-सुथरे पलंग के साथ ही गद्दे रजाईयों की व्यवस्था के साथ पलंग लगे हुए थे.
व्यवस्था पूरी, रुकने वाले लोग कम
रैन बसेरा में सुख सुविधाएं और व्यवस्थाएं तो पूरी हैं लेकिन यहां पर रहने वाले कम नजर आए. ईटीवी भारत को मात्र एक व्यक्ति ही रैन बसेरा में मिला जो यहां पर रुका हुआ था . वहीं केयरटेकर ने बताया कि यहां पर रुकने के लिए कोई भी व्यक्ति अपना पहचान पत्र दिखाकर फ्री में यहां रुक सकता है. इस रैन बसेरा में कुल 22 लोगों के रुकने की व्यवस्था है, जिसमें ग्यारह महिलाएं और ग्यारह पुरुष हैं.
सरकार के द्वारा चलाई जा रही रैन बसेरा की योजनाओं के तहत यहां ऐसे लोग विश्राम कर सकते हैं, जो किसी कारण से शहर में रुकते हैं. रैन बसेरा का लाभ लेने के लिए बस अपना पहचान पत्र और रुकने का कारण बताना होता है.