छिंदवाड़ा। देश में कोरोना का प्रकोप चल रहा है जिस बजह से सरकार ने पूरे देश में लॉकडाउन लगाया है ताकि लोग बाहर न घूम सकें जिससे कोरोना ना फैल सके. लॉकडाउन में बहुत सी दुकानें बंद थीं, जिनमें से शराब की दुकानें भी शामिल थीं. लेकिन जैसे ही सरकार ने लॉकडाउन 3 में थोड़ी सी राहत दी वैसे ही प्रशासन ने शराब दुकानें खोलने की भी अनुमति दे दी, छिंदवाड़ा में शराब दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए करीब आधा किलो मीटर लंबी लाइन लगी हुई है. लोग अपने जरूरी काम छोड़कर इन लाइनों में लगे हुए हैं.
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे शराब प्रेमी, एक किलोमीटर लंबी लगी लाइन - छिंदवाड़ा न्यूज
देश में कोरोना का प्रकोप लगातार जारी है जिसके चलते सरकार ने लॉकडाउन लगाया हुआ है, ताकि लोग बाहर न घूम सकें और कोरोना पर नियंत्रण पाया जा सके, अब सरकार ने शराब की दुकानें भी खोल दी हैं .
महीनेभर बाद जैसे ही छिंदवाड़ा में शराब की दुकान खुली तो शराब प्रेमियों ने शराब की दुकानों की तरफ दौड़ लगा दी, ये नजारा देखने लायक था कि भरी दोपहरी और चिलचिलाती धूप में भी लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए करीब आधा किलोमीटर दूर तक लंबी लाइन लगाकर शराब खरीदने के लिए खड़े थे.
इस दौरान कोई थैला लेकर आया था तो कोई बैग इसमें लोग अपनी पसंदीदा बोतल लेकर जा रहे थे, एक दो बोतल नहीं कई लोग तो पेटी की पेटी खरीद कर ले गए जैसे आने वाले समय में कभी शराब मिलनी ही न हो, सरकारों को शराब से सबसे ज्यादा राजस्व मिलता था लेकिन दुकानें बंद होने के चलते लगातार राजस्व में लाखों का नुकसान हो रहा था.