छिंदवाड़ा। कोरोना मरीजों की मदद पर प्रभारी मंत्री अरविंद भदौरिया द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की तारीफ करने का कांग्रेस ने स्वागत किया है. आज इंदौर में सज्जन वर्मा ने कहा लोकतंत्र की यही परंपरा सभी जगह रहना चाहिए, लेकिन यही बात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के समझ में नहीं आती. अरविंद भदोरिया को यह बात मुख्यमंत्री को समझाना चाहिए.
अरविंद भदौरिया ने की थी तारीफ
दरअसल, छिंदवाड़ा के प्रभारी मंत्री अरविंद भदौरिया ने हाल ही में क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक के बाद प्रेस से चर्चा की. उन्होंने बताया कि कोरोना के दौरान छिंदवाड़ा के विभिन्न लोगों ने अपने अपने स्तर पर मरीजों की ओर सरकार की मदद की है. इसमें किसी ने शव वाहन दिए हैं, तो किसी ने ऑक्सीजन प्लांट लगाने में सरकार की मदद की है. उन्होंने कहा पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी कोरोना त्रासदी में सैकड़ों लोगों की मदद की है इसलिए ऐसे तमाम लोगों द्वारा सरकार के सहयोग करने पर उन्हें धन्यवाद प्रस्ताव पारित करके आभार व्यक्त किया गया है.