मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अरविंद भदौरिया ने की कमलनाथ की तारीफ, सज्जन बोले- यह बात शिवराज को समझाओ - पूर्व मंत्री कमलनाथ

कोरोना मरीजों की मदद पर प्रभारी मंत्री अरविंद भदौरिया द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की तारीफ करने का कांग्रेस ने स्वागत किया है. आज इंदौर में सज्जन वर्मा ने कहा लोकतंत्र की यही परंपरा सभी जगह रहना चाहिए.

Sajjan Verma
सज्जन वर्मा

By

Published : May 24, 2021, 10:37 PM IST

छिंदवाड़ा। कोरोना मरीजों की मदद पर प्रभारी मंत्री अरविंद भदौरिया द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की तारीफ करने का कांग्रेस ने स्वागत किया है. आज इंदौर में सज्जन वर्मा ने कहा लोकतंत्र की यही परंपरा सभी जगह रहना चाहिए, लेकिन यही बात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के समझ में नहीं आती. अरविंद भदोरिया को यह बात मुख्यमंत्री को समझाना चाहिए.

जानकारी देते सज्जन वर्मा.

अरविंद भदौरिया ने की थी तारीफ
दरअसल, छिंदवाड़ा के प्रभारी मंत्री अरविंद भदौरिया ने हाल ही में क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक के बाद प्रेस से चर्चा की. उन्होंने बताया कि कोरोना के दौरान छिंदवाड़ा के विभिन्न लोगों ने अपने अपने स्तर पर मरीजों की ओर सरकार की मदद की है. इसमें किसी ने शव वाहन दिए हैं, तो किसी ने ऑक्सीजन प्लांट लगाने में सरकार की मदद की है. उन्होंने कहा पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी कोरोना त्रासदी में सैकड़ों लोगों की मदद की है इसलिए ऐसे तमाम लोगों द्वारा सरकार के सहयोग करने पर उन्हें धन्यवाद प्रस्ताव पारित करके आभार व्यक्त किया गया है.

MP : इंदौर की हालत पर फूट-फूट कर रोए MLA साहब. कलेक्टर फोन नहीं उठाते, दी आत्मदाह की चेतावनी

इधर इस मामले की खबर ईटीवी भारत द्वारा प्रमुखता से दिखाई जाने पर कमलनाथ के करीबी और पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा ने इसे स्वस्थ लोकतंत्र की परंपरा बताया. उन्होंने कहा कि राजनीति में यही परंपरा बची रहना चाहिए, लेकिन आजकल शिवराज सिंह चौहान घृणा और एफआईआर की राजनीति कर रहे हैं. अरविंद भदोरिया जैसे मंत्रियों को उनके मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को यही बात समझाना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details