छिंदवाड़ा। महिलाओं से लाखों रुपए की ठगी करने वाली आरोपी महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार महिला ठग से पूछताछ जारी है. दरअसल परासिया इलाके की महिलाओं ने अपने साथ हुई धोखाधड़ी की एक रिपोर्ट दर्ज कराई थी.
महिला ठग गिरफ्तार, उद्योग लगाने के नाम पर ठगे थे लाखों रुपए - गिरफ्तार, धोखाधड़ी करने वाली महिला
पुलिस ने एक महिला ठग को गिरफ्तार किया है. आरोपी महिला ने कई महिलाओं से उद्योग लगाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी की थी.
महिला ठग गिरफ्तार
बता दें कि परासिया थाने में करीब 50 महिलाओं ने एक महिला के खिलाफ उद्योग खुलवाने के नाम पर पैसे ठगने का आरोप लगाते हुए FIR दर्ज कराई थी. जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ठग महिला को गिरफ्तार कर लिया है. महिलाओं का कहना है कि हम लोगों से छोटे-छोटे उद्योग खुलवाने के लिए लाखों रुपये लेकर आरोपी महिला फरार हो गई थी. इस कारण सभी महिलाओं ने एकत्र होकर एसपी से शिकायत की, जिसके बाद आरोपी की गिरफ्तारी हुई.