छिंदवाड़ा। कोरोना वायरस के चलते पांढुर्ना और सौंसर के संतरा उत्पादकों की चिंता बढ़ गई है. फसल तैयार है, मगर लॉकडाउन के चलते उनकी फसल बेकार पड़ी है. संतरा उत्पादकों की चिंता को देखते हुए सांसद नकुलनाथ ने कलेक्टर से चर्चा की और नागपुर मंडी तक संतरा पहुंचाने के लिए स्पेशल परमिट देने की व्यवस्था करने को कहा है.
लॉकडाउन के बाद बढ़ी संतरा उत्पादकों की चिंता, सांसद नकुलनाथ बोले- नहीं आएगी कोई दिक्कत - corona virus
कोरोना वायरस के कारण पांढुर्ना और सौंसर के संतरा उत्पादकों की चिंता बढ़ गई थी. वहीं उत्पादकों की चिंता को देखते हुए सांसद नकुलनाथ ने कहा है कि संतरा उत्पादकों को संतरा पहुंचाने के लिए स्पेशल परमिट देने की व्यवस्था की जाए.
सासंद नकुलनाथ ने कहा नहीं आएगी संतरा उत्पादकों को दिक्कत
जिला प्रशासन हरकत में आया और जिला प्रशासन ने स्पेशल परमिट किसानों का प्रदान किया है. जिसके चलते संतरा नागपुर मंडी पहुंचने लगा है. कोरोना के कारण किसानों की फसल नागपुर मंडी तक नहीं पहुंच पा रही थी, जिसे लेकर किसानों ने सांसद नकुलनाथ से बात की. जिसके बाद नकुलनाथ ने किसानों से कहा है कि उनको जो भी दिक्कतें सामने आएंगी उसका निराकरण तुरंत किया जाएगा.