छिंदवाड़ा।देश और प्रदेश में कोरोना का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. हर दिन कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. ऐसे में हुए लॉकडाउन के बीच लगातार दूसरे प्रदेशों से मजदूरों का पलायन जारी है. जहां कई मजदूर पैदल, ट्रकों से और अन्य साधनों से भूखे-प्यासे पहुंच रहे हैं. छिंदवाड़ा के रिंगरोड पर पूर्व मंत्री अर्चना चिटनीस ने बीजेपी नेताओं के साथ मिलकर मजदूरों को भोजन के पैकेट बांटे.
पूर्व मंत्री अर्चना चिटनीस और बीजेपी नेताओं ने मजदूरों को बांटे भोजन के पैकेट
लॉकडाउन के चलते कई मजदूर पैदल, ट्रकों समेत अन्य साधनों से भूखे-प्यासे अपने घरों की तरफ आ रहे हैं. छिंदवाड़ा के रिंगरोड पर पूर्व मंत्री अर्चना चिटनीस ने मजदूरों को भोजन के पैकेट बांटे.
बीजेपी चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक डॉक्टर जेएस राय ने बताया कि, प्रकोष्ठ द्वारा इन प्रवासी मजदूरों को पिछले 4 दिनों से प्रतिदिन तीन हजार भोजन के पैकेट का वितरण किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि, इस दौरान बीजेपी जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू, पूर्व मंत्री अर्चना चिटनीस, प्रदेश मंत्री कन्हइराम रघुवंशी की उपस्थिति में प्रवासी मजदूरों को भोजन के पैकेट का वितरण किया गया.
इस अवसर पर बीजेपी नेता संजय अग्रवाल, शंटी बेदी, भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक डॉक्टर जेएस राय, डॉक्टर सुजीत रघुवंशी, डॉक्टर कृष्णा हरजानी, पूरन रजलानी, जसपाल सिंह खालसा, घनश्याम पंजवानी सहित चिकित्सा प्रकोष्ठ के पदाधिकारी उपस्थित थे.