भोपाल/छिंदवाड़ा।शनिवार से प्रदेश में अन्न उत्सव शुरु होने जा रहा है.इसको लेकर कांग्रेस बीजेपी पर लगातार हमलावर है.देश के करीब 5 करोड़ हितग्राहियों को 10- 10 किलो के थैले में अनाज देकर वाह वाही लूटी जा रही है. हालांकि सरकार कह चुकी है कि ग्वालियर चंबल में अन्न उत्सव नहीं मनाया जाएगा क्योंकि वहां पर बाढ़ के हालात बने हुए हैं लेकिन कांग्रेस ने एक सूची जारी की है जिसमें ग्वालियर चंबल के प्रभारियों के नाम घोषित किए गए हैं.वहीं छिंदवाड़ा में कृषि विकास एवं कृषक कल्याण और जिले के प्रभारी मंत्री कमल पटेल ने कहा 7 अगस्त का दिन ऐताहासिक होने वाला है.
शनिवार से अन्न उत्सव की शुरुआत
अन्न उत्सव के जरिए भाजपा ने अपनी ब्रांडिंग और मैदानी कार्यकर्ताओं को सक्रिय कर मैदान में जाने के निर्देश दिए हैं.अपने 57 संगठन के जिलों को निर्देश दिए हैं कि कोरोना प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए हर हितग्राही से संपर्क बीजेपी कार्यकर्ता करें. राशन दुकानों को सजाया जाए और भजन मंडलियों के कार्यक्रम भी किए जाएं.
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गरीब कल्याण अन्न योजना का उद्घाटन करेंगे और गरीबों तक अपनी बात रखेंगे.लिहाजा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सभी भाजपा सांसदों से कहा है कि अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें.
लगभग 11 बजे होगा पीएम मोदी का संबोधन
बीजेपी ने मेगा इवेंट बनाने के लिए सभी जनप्रतिनिधि पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को संपर्क अभियान के लिए तैनात कर दिया है.7 अगस्त को 11:00 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का भाषण बड़ी एलईडी स्क्रीन पर प्रसारित होगा. इसके साथ नेता पदाधिकारी वहां पर मौजूद हितग्राहियों को संबोधित करेंगे.
प्रतीकात्मक तौर पर 100 लोगों को मोदी शिवराज के फोटो वाले थैलो में मुफ्त राशन सामग्री दी जाएगी
भोपाल जिले में 447 दुकानों पर प्रत्येक दुकान से 100 लोगों को राशन दिया जाएगा.मुख्यमंत्री शिवराज ने बाढ़ ग्रस्त जिलों में अन्न उत्सव नहीं मनाने का फैसला लिया तो वही एक करोड़ से ज्यादा परिवारों को फ्री राशन मिलेगा.pmgky के अंतर्गत हितग्राही को 5 किलो चावल , गेहूं का वितरण प्रति माह प्रति व्यक्ति के मान से 2 माह का राशन एक मुश्त थैलों में दिया जाएगा.