मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस कार्रवाई से खफा ग्रामीण ने पानी की टंकी पर चढ़कर किया हंगामा - villagers created a ruckus by climbing on water tank

छिंदवाड़ा में शराब बेचने के आरोप में पुलिस द्वारा एक नाराज ग्रामीण ने पानी की टंकी पर चढ़कर 6 घंटे तक हंगामा किया.

Chhindwara
ग्रामीण का हंगामा

By

Published : Jan 18, 2021, 7:49 AM IST

छिंदवाड़ा। अवैध शराब बेचने के आरोप में पुलिस द्वारा घर की तलाशी लेने से ग्रामीण युवक ने पानी की टंकी पर चढ़कर करीब 6 घंटे तक हंगामा किया. मामला छिंदवाड़ा के भुलामोह गांव का है, जहां पर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अवैध शराब को लेकर दबिश दी थी.

घर की तलाशी को लेकर नाराज था जगदीश

मुखबिर की सूचना के बाद पुलिस ने जगदीश ऊइके के घर अवैध शराब बेचने को लेकर सर्चिंग की थी. हालांकि जगदीश के घर में कुछ भी नहीं मिला जो शराब बेचने की पुष्टि करता हो, इसी बात से नाराज होकर जगदीश ऊइके ने पानी की टंकी पर चढ़कर कूदने की धमकी दी और करीब 6 घंटे तक हंगामा करता रहा.

पुलिस पर लगाया झूठे मामले में फंसाने का आरोप

जगदीश की पत्नी ने बताया कि किसी ने उनके खिलाफ झूठी शिकायत की थी कि वह शराब बेचते हैं. पुलिस ने उनके घर की तलाशी ली लेकिन तलाशी में कुछ नहीं मिला, लेकिन फिर भी पुलिस उनकी जरूरी कागजात लेकर चली गई और मामला दर्ज करने का दबाव बना रही थी जिस बात से नाराज होकर जगदीश ने शराब पीकर पानी की टंकी पर चढ़कर हंगामा किया.

गांव में खुलेआम बिकती है अवैध शराब

ग्रामीणों का कहना है कि पूरे गांव में अवैध शराब का कारोबार खुलेआम चलता है. जगदीश ऊइके भी शराब बेचता है इसी बात को लेकर किसी ने पुलिस को सूचना दी थी, लेकिन मौके पर पुलिस को कुछ नहीं मिला इसी बात से जगदीश नाराज था हालांकि ग्रामीणों ने पुलिस से शराब पर रोक लगाने की मांग की है जिसके बाद पुलिस ने भी शराबबंदी का आश्वासन दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details