छिंदवाड़ा।जिले के सिंगोड़ी चौकी क्षेत्र के ग्राम गौलीढाना सालीवाडा में 28 साल की महिला की कुल्हाड़ी मारकर उसके ही पति ने हत्या कर दी. वारदात की सूचना मिलते ही हरकत में आई पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. अमरवाड़ा एसडीओपी डॉ. संतोष डेहरिया ने बताया कि मंजू उर्फ सरस्वती पति पवन चंद्रवंशी अपने घर पर थी. दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. इस दौरान पवन चंद्रवंशी ने गुस्से में आकर घर पर रखी कुल्हाड़ी उठाकर मंजू के सिर पर मार दी. इससे मंजू की मौके पर ही मौत हो गई.
आरोपी ने पुलिस को बताया हत्या का कारण :बताया जा रहा है कि वारदात के समय घर में पति-पत्नी के अलावा और कोई नहीं था. परिवार के अन्य सदस्य पहुंचे तो उन्होंने मंजू का शव देखा और तत्काल पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके से हत्या में इस्तेमाल की गई कुल्हाड़ी जब्त कर आरोपी को भागते समय घर के पीछे खेतों से हिरासत में लिया है. पुलिस के सूत्रों ने बताया है कि आरोपी पति को हिरासत में लेने के बाद जब उससे पत्नी की हत्या का कारण पूछा गया तो उसने बताया कि पत्नी उसकी छोटी-छोटी बातों को अनसुना कर देती थी. फिर चाहे वह उसके लिए खाना परोसने का काम हो या कोई घरेलू काम.
बैतूल जिले में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, 8 लोग लहूलुहान