छिंदवाड़ा। अमरवाड़ा में एक बार फिर किसानों ने यूरिया के लिए चक्का जाम किया. जिसके बाद नगर निरीक्षक शशि विश्वकर्मा दल बल के साथ मौके पर पहुंची और आक्रोशित किसानों को समझाइश दी.
अमरवाड़ा वहीं जगह है जहां मुख्यमंत्री के बेटे नकुलनाथ को लोकसभा चुनाव में 22000 वोटों की लीड मिली थी. पर आज भी किसानों को उनकी मूलभूत चीजे नहीं मिल पा रही हैं. जिसके चलते किसान चक्काजाम करने पर उतर गया है, आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र अमरवाड़ा में एक बार फिर किसानों को यूरिया के लिए चक्का जाम करना पड़ा. किसानों का आरोप है कि सोसायटी के कर्मचारी उन्हें यूरिया नहीं दे रहें हैं, और ब्लैक में कहीं और भेज रहे हैं. वहीं किसानों का कहना है कि अगर समय से खेतों में यूरिया नहीं डाला तो यूरिया किसी काम का नहीं बचेगा.