छिंदवाड़ा। प्रदेश के तमाम विभागों के वेतन और मानदेय में वृद्धी होने के बाद भी आशा कार्यकर्ताओं और सहयोगियों के मानदेय में बढ़ोतरी नहीं की गई, जिस कारण उन्होंने प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में कार्यकर्ताओं की वेतन वृद्धी, नियमितीकरण और आरोग्य केंद्र भवन प्रथक से बनाने को लेकर की मांग. मांगे पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी.
आशा कार्यकर्ताओं ने की नियमितीकरण की मांग - छिंदवाड़ा
छिंदवाड़ा में अपनी कई मांगों को लेकर आशा कार्यकर्ताओं और सहयोगियों ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा और मांगे न माने जाने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी.
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का ज्ञापन
ज्ञापन की मांगे
- महंगाई को ध्यान में रखते हुए सरकारी नियमानुसार वेतन निर्धारित कर उनका नियमितीकरण किया जाए
- आशा से आरोग्य केंद्र को पृथक किया जाए
- आशा सहयोगी का कार्य दिवस 25 दिवस के स्थान पर 30 दिवसीय जाए
- आशा और आशा सहयोगी का नाम परिवर्तन कर उन्हें आशा सुपरवाइजर का नाम दिया जाए
इस दौरान बड़ी संख्या में आशा कार्यकर्ता और सहयोगी कार्यकर्ता मौजूद रहे. प्रदर्शन गुलाबी गैंग की कमांडर पूर्णिमा वर्मा के नेतृत्व में किया गया.
Last Updated : Jan 26, 2021, 3:38 PM IST