Amit Shah Visit Chhindwara: कमलनाथ के किले को भेदने छिंदवाड़ा आएंगे अमित शाह, आदिवासियों को लुभाने की तैयारी - एमपी चुनाव 2023
केंद्रीय गृहमंत्री 25 मार्च को छिंदवाड़ा दौरे पर आ रहे हैं, इसके लिए भाजपा नेताओं के साथ सीएम शिवराज ने बैठक की. कमलनाथ के किले पर लगातार बीजेपी की नजर बनी हुई है, इसी को भेदने के लिए लगातार बीजेपी के नेता यहां सभाएं कर रहे हैं.
अमित शाह छिंदवाड़ा दौरे पर
By
Published : Mar 9, 2023, 7:05 AM IST
भोपाल।केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह एक बार फिर मध्य प्रदेश के दौरे पर आने वाले हैं. संभावना जताई जा रही थी कि वो 19 मार्च को मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा पहुंचेंगे, लेकिन अब उनके दौरे में बदलाव किया गया है. अमित शाह अब 25 मार्च को छिंदवाड़ा आएंगे. यह दूसरा मौका होगा जब अमित शाह छिंदवाड़ा आएंगे, इससे पहले वे पिछले चुनाव में पांढुर्ना में आमसभा को संबोधित करने आ चुके हैं.
कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ
छिंदवाड़ा पर क्यों है नजर:बीजेपी लगातार कमलनाथ के छिंदवाड़ा किले को तोड़ने का प्रसास कर रही है. इसके लिए यहां के आदिवासियों को बीजेपी के नेता लुभाने में जुटे हुए हैं. इसी प्रयास में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह छिंदवाड़ा पहुंच रहे हैं. दरअसल मोदी लहर के बावजूद बीजेपी कमलनाथ के गढ़ को नहीं भेद सकी. संसदीय सीट छिंदवाड़ा को भी बीजेपी हार गई. जनता ने कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ को यहां से जिताया. शिवराज सिंह सहित पूरे संगठन ने जी-जान लगाई, केंद्रीय संगठन और केंद्रीय मंत्री भी यहां लोकसभा चुनावों में प्रचार करने पहुंचे, लेकिन कमलनाथ के गढ़ को बीजेपी नहीं भेद सकी.
सीएम ने ली छिंदवाड़ा भाजपा नेताओं की बैठक:मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अमित शाह के दौरे से पहले अपने निवास पर छिंदवाड़ा के भाजपा नेताओं की बैठक ली. इसमें गृह मंत्री अमित शाह के आगमन और चुनावी तैयारियों को लेकर चर्चा की गई. बैठक में संगठन के नेता भी मौजूद रहे. अमित शाह यहां एक सभा को संबोधित करेंगे, इसके अलावा पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक में भी शामिल होंगे. सीएम शिवराज ने संगठन नेताओं के साथ छिंदवाड़ा में केंद्रीय और प्रदेश संगठन द्वारा सौंपे गए कामों की स्थिति पर बात की.
बीजेपी ने बनाई जीत की रणनीति :भाजपा ने देश में 160 ऐसी सीटों को चिन्हित किया है, जहां उसे पिछले बार जीत नहीं मिल पाई थी. इन सीटों में बीजेपी ने इस बार जीत का लक्ष्य रखा है. इनमें मध्यप्रदेश की छिंदवाड़ा लोकसभा सीट भी शामिल है. गृह मंत्री शाह इन 160 सीटों में से 80 सीटों का दौरा कर रहे हैं. वहीं प्रदेश संगठन ने 103 सीटों को आकांक्षी सीटें मानी हैं, जिन्हें भेदने के लिए केंद्रीय मंत्री और अन्य बड़े नेताओं के दौरे करने की योजना बनाई गई है.