छिंदवाड़ा। कोरोना काल में संक्रमण को रोकने के लिए हर कोई अपना अहम योगदान दे रहा है. ऐसा ही काम छिंदवाड़ा के युवा इंजीनियर ने किया. इस शख्स ने पुरानी बाइक में सेनेटाइजर सिस्टम किट लगाकर सेनेटाइजेशन बाइक बनायी है. इसका बाइक को बनाने का मुख्य उद्देश्य शहर की संकरी गलियों में जाकर संक्रमित इलाकों को आसानी से डिसइंफेक्ट करना है.
जुगाड़ से बनाई सेनेटाइजर बाइक
इस बाइक को बनाने वाले इंजीनियर हुसैफी खान ने घर में बेकार रखी पुरानी राजदूत में कंप्रेशर मशीन और 60-60 लीटर की पानी की दो टंकिया लगाकर इसका निर्माण किया है. हुसैफी ने कंप्रेशर मशीन को बाइक के इंजन से जोड़ा है. ऐसे में जैसे ही बाइक स्टार्ट होती है मशीन पर अपना काम करना शुरू कर देती है. बाइक के एक्सलेटर के साथ मशीन की स्पीड को भी कम ज्यादा किया जा सकता है. इसका निर्माण में करीब 12 हजार रुपए का खर्चा आया है.
संकरी गलियों में पहुंचने में आसानी
शहर में ये सेनेटाइज बाइक न्यू युवा परिवर्तन सामाजिक संस्था के माध्यम से संचालित होती है. जो भी जरूरतमंद उन्हें कॉल करता है उनकी टीम का कोई भी सदस्य घर पहुंच कर पूरे घर को सेनेटाइज करता है ताकि लोगों को संक्रमण से बचाया जा सके. सरकारी दफ्तर या नगर निगम के चार पहिया वाहन संकरी गली, छोटे मोहल्ले में आसानी से नहीं पहुंच पाते हैं. इसके कारण लोगों को सेनेटाइज कराने में दिक्कत आती है. ऐसे ही लोगों की परेशानी दूर करने के लिए ये बाइक बनाई है जो आसानी से गली-मोहल्लों में पहुंच सके.