छिंदवाड़ा। जिले के अमरवाड़ा में लॉकडाउन के दौरान जिला पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल के निर्देशन में सभी चेक पोस्ट पर तैनात पुलिसकर्मियों ने एसडीओपी संतोष डेहरिया, निरीक्षक शशि विश्वकर्मा के साथ बस स्टैंड पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सामूहिक रुप से राष्ट्रगान गाया.
जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अमरवाड़ा पुलिस ने गाया राष्ट्रगान - छिंदवाड़ा न्यूज
अमरवाड़ा में लॉकडाउन के दौरान जिला पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल के निर्देशन में सभी ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए राष्ट्रगान गाया.
लॉकडाउन के दौरान अमरवाड़ा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस डॉक्टर संतोष डेहरिया, नगर निरीक्षक शशि विश्वकर्मा ने सभी चेक पोस्ट पर तैनात सुरक्षाकर्मी के साथ मिलकर रविवार की शाम 6:00 बजे बस स्टैंड परिसर पर सामूहिक रूप से सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए राष्ट्रगान गाया. इस मौके पर पुलिस स्टाफ उपनिरीक्षक रामप्रसाद ठाकुर बीएस पवार सहायक, उप निरीक्षक आरके ठाकुर, केके बघेल महेंद्र मिश्रा के साथ प्रधान आरक्षक रजनीश सोनी सतीश शर्मा रमेश निवारे, जयवर्धन सिंह जयकुमार, आरक्षक राधेश्याम ठाकुर, गोपाल साहू राजू भारती, आशीष बघेल यशवंत गजानन, वन विभाग के कर्मचारी ,नगर पालिका के कर्मचारी, स्वच्छता कर्मचारी हंड्रेड डायल पुलिस संजीवनी 108 उपस्थित इस कार्यक्रम में मौजूद थे.