छिंदवाड़ा।लॉकडाउन का असर जिले के अमरवाड़ा में घूम रहे आवारा पशुओं पर भी पड़ने लगा है. ऐसे पशुओं के भरण पोषण के लिए राष्ट्रीय हिंदू सेना द्वारा भूसे और चारे की व्यवस्था कर नगर के मुख्य स्थानों पर रखा गया है. जिससे किसी भी आवारा पशु की भूखा न रहना पड़े.
आवारा पशुओं के लिए चारा और भूसा उपलब्ध करा रही राष्ट्रीय हिंदू सेना - animal feed Stray
लॉकडाउन का असर जिले के अमरवाड़ा में घूम रहे आवारा पशुओं पर भी पड़ने लगा है. ऐसे पशुओं के भरण पोषण के लिए राष्ट्रीय हिंदू सेना द्वारा भूसे और चारे की व्यवस्था कर नगर के मुख्य स्थानों पर रखा गया है.
दरअसल राष्ट्रीय हिंदू सेना के अमरवाड़ा अध्यक्ष आनंद पटेल ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान अमरवाड़ा नगर भी पूरी तरह से बंद हो गया है. जिसके चलते नगर में घूमते आवारा पशुओं को भूसा, चारा, भोजन की व्यवस्था नहीं हो पा रही है. पहले अमरवाड़ा में सप्ताहिक बाजार लगता था. जिससे आवारा पशु को खाने के लिए कुछ मिल जाता था. लेकिन अब वह भी बंद है. जिसके चलते आवारा पशुओं को चारा नहीं मिल पा रहा है.
उन्होंने कहा कि यही वजह है राष्ट्रीय हिंदू सेना द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों पर भूसा व चारे की व्यवस्था कर रखा गया है. जिससे कोई भी आवारा पशु भूखा ना मरे. इस दौरान अमरवाड़ा राष्ट्रीय हिंदू सेना के अध्यक्ष आनंद पटेल के साथ उपाध्यक्ष गौतम साहू सहित हिंदू सेना के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे .