मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विधायक ने एसडीएम को दिए निर्देश, एक हफ्ते में हो सड़क का काम शुरू

छिंदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के विधायक कमलेश शाह ने लोगों की समस्याएं सुनीं और एसडीएम को इन समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए हैं.

amarwada-mla-kamlesh-shah-gave-instructions-to-sdm-in-chhindwara
विधायक ने किया रोड का निरीक्षण

By

Published : Feb 7, 2020, 2:36 PM IST

छिंदवाड़ा।अमरवाड़ा विधायक कमलेश शाह एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे, इसी दौरान वे शहर के बस स्टैंड पर रुके. जहां नई आबादी क्षेत्र वार्ड क्रमांक 3 और 4 के लोगों ने वार्ड की समस्याओं के बारे में बताया. जिस पर विधायक ने तुरंत प्रशासनिक अधिकारियों को बुलाकर लोगों की समस्याओं के समाधान करने के निर्देश दिए हैं.

विधायक ने किया रोड का निरीक्षण


ग्रामीणों ने विधायक कमलेश शाह को बताया कि वार्ड में रोड का भूमि पूजन तो कर दिया, लेकिन इसका निर्माण अभी तक नहीं हो पाया है. बारिश के मौसम पूरी रोड पर पानी भर जाता है. जिससे आन-जाने में समस्या का सामना करना पड़ता है. जिसके बाद विधायक ने अधिकारी को एक हफ्ते में रोड का काम शुरू करने के निर्देश दिए हैं. लोगों की समस्या सुनने के बाद विधायक ने वार्ड में बने शिव मंदिर और देवी मंदिर में पहुंचकर पूजा-अर्चना की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details