छिंदवाड़ा। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन एलोपैथी के डॉक्टरों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है, उन्होंने बताया कि आयुर्वेदिक डॉक्टर और होम्योपैथिक डॉक्टरों को सर्जरी का अधिकार देने की बात हो रही है, जोकि गलत है, जिसका डॉक्टरों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर विरोध किया.
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के डॉक्टरों ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन - आयुर्वेदिक होम्योपैथिक डॉक्टरों को सर्जरी का हक
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के डॉक्टरों ने सर्जरी का अधिकार आयुर्वेदिक और होम्योपैथिक डॉक्टरों को दिए जाने के विरोध में कलेक्ट्रेट पहुंचकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम ज्ञापन सौंपा है
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के डॉक्टरों ने सर्जरी का अधिकार आयुर्वेदिक और होम्योपैथिक डॉक्टरों को दिए जाने के विरोध में कलेक्ट्रेट पहुंचकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम ज्ञापन सौंपा है. उन्होंने बताया कि एलोपैथिक की पढ़ाई करने के बाद और स्पेशलाइजेशन करने के बाद सर्जरी करने का अधिकार एलोपैथिक डॉक्टर को दिया जाता रहा है, डॉक्टरों ने बताया कि यदि आयुर्वेदिक डॉक्टरों और होम्योपैथिक डॉक्टरों को सर्जरी का अधिकार मिल जाएगा तो इससे आम जनता और दूसरों की जान से खिलवाड़ हो सकता है.
डॉक्टरों ने कहा कि आयुर्वेदिक डॉक्टर और होम्योपैथिक डॉक्टर एक अलग पद्धति पर काम करते हैं, उन्हें सर्जरी का अधिकार देना जनता की जान के साथ खिलवाड़ करने जैसा है, दो-तीन महीने, 6 महीने की पढ़ाई में सर्जरी का अधिकार देना गलत है, सर्जरी में जान तक जाने का खतरा रहता है.