छिंदवाड़ा। रानी दुर्गावती यूनिवर्सिटी से संबद्ध शासकीय महाविद्यालय अमरवाड़ा में लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है. महाविद्यालय में एमए थर्ड सेमेस्टर के अधिकतर छात्रों को एटीकेटी आई है. एक दो छात्रों को छोड़कर सभी छात्रों को दस से कम नंबर आए हैं. जिससे महाविद्यालय प्रबंधन की नीति सवालियां निशान खड़े हो रहे हैं.
एक ही सब्जेक्ट में कई विद्यार्थी फेल, महाविद्यालय पर लगा लापरवाही का आरोप - Many students fail in international law
छिंदवाड़ा जिले के शासकीय महाविद्यालय अमरवाड़ा में एमए के थर्ड सेमेस्टर छात्रों को अंतरराष्ट्रीय कानून विषय में केवल एक-दो बच्चे ही पास हुए हैं. बाकी सभी को दस नंबर से कम अंक मिले हैं, जिस पर छात्रों ने विश्वविद्यालय पर लापरवाही का आरोप लगाया है.
![एक ही सब्जेक्ट में कई विद्यार्थी फेल, महाविद्यालय पर लगा लापरवाही का आरोप](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4441001-thumbnail-3x2-img.jpg)
छात्रों का कहना है कि सभी पेपर अच्छे गए हैं. लेकिन केवल एक विषय अंतरराष्ट्रीय कानून में हमें कम नंबर मिले हैं. अब इसे यूनिवर्सिटी की गलती कहा जाए या कॉलेज प्रबंधन की लापरवाही. जिसके कारण छात्र-छात्राएं थर्ड सेमेस्टर की एटीकेटी क्लियर होने तक परेशान होते रहेंगे.
एक छात्रा को मिला केवल एक नंबर
छात्रा भावना राजपूत को तीन विषयों पर 35 में से क्रमश: 23, 23 और 19 अंक मिले हैं, जबकि अंतरराष्ट्रीय कानून में एक केवल अंक मिला है, जो इस बात को प्रदर्शित करता है कि कहीं न कहीं लापरवाही हुई है. एक साथ सभी छात्र-छात्राओं को एक ही सब्जेक्ट में एटीकेटी आना आश्चर्यजनक वाली बात है. छात्र-छात्राओं का कहना है कि यूनिवर्सिटी ने यह जानबूझकर किया है क्योंकि आगामी समय में छिंदवाड़ा यूनिवर्सिटी बनने वाली है. यूनिवर्सिटी अतिरिक्त पैसे कमाने और छात्र-छात्राओं को परेशान कर रही है. जिसके लिए वह मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपेंगे ज्ञापन
TAGGED:
एमए थर्ड सेमेस्टर