छिंदवाड़ा। जिले के पोलो ग्राउंड में अखिल भारतीय ओपन कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया. इस प्रतियोगिता में जिला स्तरीय और राष्ट्रीय स्तरीय स्पर्धा हुई. जहां कड़ाके की ठंड में भी प्रतिभागी अपना हुनर दिखाते नजर आए.
अखिल भारतीय ओपन कबड्डी का हुआ शुभारंभ, खिलाड़ियों ने दिखाई प्रतिभा - chhindwara
छिंदवाड़ा के पोलो ग्राउंड में 9 जनवरी से 12 जनवरी तक चलने वाली अखिल भारतीय ओपन कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ. प्रतियोगिता में जिला स्तरीय और राष्ट्रीय स्तरीय टीमों ने हिस्सा लिया है.
अखिल भारतीय ओपन कबड्डी का हुआ शुभारंभ
जिले के पोलो ग्राउंड में जन जागरण मंच द्वारा अखिल भारतीय ओपन कबड्डी प्रतियोगिता रखी गई है. प्रतियोगिता 9 जनवरी से 12 जनवरी तक चलेगी. इसमें जिला स्तरीय और राष्ट्रीय स्तरीय टीमों ने हिस्सा लिया है. कड़ाके की ठंड के बावजूद प्रतियोगिता देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे. जहां सभी कबड्डी मैच का आनंद लेते नजर आए. वहीं खिलाड़ियों ने भी कबड्डी के मैच में अपनी प्रतिभा दिखाई.