माचागोरा डैम के खोले गए सभी गेट, शाम 5 के बाद पर्यटकों को जाने की नहीं है इजाजत - बारिश से पेंच नदी लबालब हो गई है
बारिश से पेंच नदी लबालब हो गई है, जिसके चलते माचागोरा डैम का लेवल 625.30 मीटर के ऊपर पहुंच गया है. जलस्तर बढ़ने से माचागोरा डैम के सभी गेट खोल दिए गए हैं.
![माचागोरा डैम के खोले गए सभी गेट, शाम 5 के बाद पर्यटकों को जाने की नहीं है इजाजत](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4258208-thumbnail-3x2-chhindwara.jpg)
माचागोरा डैम के खोले गए सभी गेट
छिंदवाड़ा । बारिश से पेंच नदी लबालब हो गई है, जिसके चलते माचागोरा डैम का लेवल 625.30 मीटर के ऊपर पहुंच चुका है. जल संसाधन विभाग को आठ गेट खोलने पड़े है, इस समय हर सेकण्ड दो हजार क्यूमेक पानी छोड़ा जा रहा है विभागीय अधिकारियों ने पेंच नदी के निचले क्षेत्रों में रहने वाले ग्रामीणों को अलर्ट जारी किया है. साथ 5 बजे के बाद पर्यटकों पर रोक लगा दी गई है. विभागीय जानकारी के मुताबिक माचागोरा बांध में एक दिन पहले रविवार को 625 मीटर का लेवल बनाए रखने के लिए, छह गेट खोलने पड़े थे.
माचागोरा डैम के खोले गए सभी गेट