मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन में शराब की चोरी, 7 आरोपी गिरफ्तार, एक फरार

लॉकडाउन के दौरान भी चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रहीं. छिंदवाड़ा जिले में भी 8 चोरों ने मिलकर 30 पेटी देसी शराब की चोरी की, जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं एक फरार बताया जा रहा है.

By

Published : Apr 30, 2020, 11:55 AM IST

Updated : Apr 30, 2020, 1:33 PM IST

Alcohol theft during lockdown
लॉकडाउन में शराब की चोरी

छिंदवाड़ा। देशभर में लॉकडाउन जारी है. इस बीच चोरों ने शराब की दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम देना शुरू कर दिया है. ताजा मामला देहात थाना क्षेत्र का है, जहां रोहना कला की देसी शराब दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया, जिसमें 30 पेटी देसी शराब शामिल है. पुलिस ने मामला दर्ज कर 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनमें से 4 नाबालिग हैं. वहीं एक फरार बताया जा रहा है.

लॉकडाउन में हुई शराब की चोरी

टीआई एस बारस्कर ने बताया कि 30 पेटी देसी शराब चोरी हुई थी. शराब दुकान में 8 लोगों ने मिलकर चोरी की थी, जिसमें 4 नाबालिग हैं. बाइक सवार बदमाशों ने रॉड की मदद से शटर का ताला तोड़ा और फिर शराब लेकर फरार हो गए. हालांकि पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से खिरका कॉलोनी और चांद नाके पर से बदमाशों को धर दबोचा.

Last Updated : Apr 30, 2020, 1:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details