मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पतंग उड़ाते समय कुएं में गिरा 8 साल का लक्ष्य, घंटों मशक्कत के बाद निकाला शव - पतंग उड़ाते समय कुंए में गिरा बालक

छिंदवाड़ा जिले के गुरैया में एक 8 साल का बच्चा पतंग उड़ाते-उड़ाते कुंए में गिर गया. पुलिस और होमगार्ड की टीम घंटों मशक्कत के बाद कुंए का पानी खाली कर देर रात बच्चे के शव को बाहर निकाला.

child falls in a well while playing in chhindwara
पतंग उड़ाते हुए कुएं में गिरा 8 साल का लक्ष्य

By

Published : Oct 24, 2020, 3:18 PM IST

छिंदवाड़ा। गुरैया में 8 वर्षीय बालक लक्ष्य कुंए में गिर गया. पुलिस और होमगार्ड की टीम ने देर रात बच्चे के शव को कुंए से बाहर निकाला. अधिक गहराई होने के कारण रेस्क्यू टीम को शव निकालने में काफी जद्दोजहद करनी पड़ी.

देहात थाना क्षेत्र के गुरैया में दोपहर को पतंग उड़ा रहा बच्चा लगभग 80 फीट गहरे कुएं में जा गिरा. तलाश के दौरान परिजनों ने बताया कि कुएं में बच्चे की चप्पल दिखाई दी, जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस द्वारा काफी देर तक बच्चे को इधर-उधर ढूंढा उसके बाद फिर कुएं में उसकी तलाश शुरू की गई, जिसके बाद होमगार्ड की टीम मौके पर पहुंची और करीब पांच घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद कुंए का पानी निकालकर उसे खाली किया गया, जिसके बाद रेस्क्यू टीम ने देर रात बच्चे के शव को बाहर निकाल लिया. घटना के बाद से परिवार सदमे में है और गांव के लोग भी शोक में डूबे हैं.

देहात थाना टीआई दिनेश सिंह मसकोले ने बताया कि बच्चे की उम्र 8 साल लक्ष्य है और उसके पिता का नाम सतीश ओकटे है, लक्ष्य दोपहर के समय घर से खेलने के लिए निकला था. जिसके बाद काफी देर तक नहीं मिलने के बाद उसकी तलाश की गई. पुलिस और होमगार्ड की टीम ने रेस्क्यू के लिए कुएं का पानी खाली किया और कुएं में सीढ़ी डालकर देर रात बच्चे के शव को बाहर निकाला .

ABOUT THE AUTHOR

...view details