छतरपुर। बेहतर स्वास्थ्य के दावें सरकार भले ही कितने कर ले, लेकिन जमीनी हकीकत सरकार के दावों की पोल खोल रही है. खबर गढ़ीमलहरा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की है जहां एक बड़ी लापरवाही सामने आई है. प्राथमिक उपचार केंद्र में एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया था. यहां करीब 24 महिलाओं को नसबंदी के बाद बेड के बजाए जमीन पर लेटा दिया गया.
स्वास्थ्य व्यवस्था की खुली पोल, नसबंदी ऑपरेशन के बाद महिलाओं को जमीन पर लिटाया - sterilization operation
गढ़ीमलहरा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां नसबंदी ऑपरेशन कैंप में करीब 24 से ज्यादा महिलाओं की नसबंदी की गई और उन्हें ऑपरेशन के बाद बेड की जगह जमीन पर ही लिटा दिया.
नसबंदी के बाद महिलाओं को जमीन पर लिटाया
अधिकारियों को मामले का पता नहीं
वहीं जब महिलाओं के परिजनों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि बेड की व्यवस्था नहीं होने के चलते मरीजों को जमीन पर ही लिटाया है. जब इस मामले में जिला स्वास्थ्य अधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस बारे में जानकारी नहीं है. मामले की जांच की जाएगी. इतना ही नहीं जब इस खबर की कवरेज करने के लिए पत्रकार मौके पर पहुंचे तो अस्पताल प्रबंधन की महिला कर्मचारी नाराजगी दिखाने लगे.