Venus And Rahu Ki Yuti:12 मार्च 2023 को होली के बाद शुक्र ग्रह अपने उच्च राशि को छोड़कर मेष राशि में प्रवेश कर रहे हैं, मेष राशि में प्रवेश के साथ शुक्र राहु की युति हो रही है. आपकी राशि पर इसका क्या प्रभाव पड़ेगा, जानिए श्री गणेश सिद्ध पीठ बिछुआ के ज्योतिषाचार्य महामंडलेश्वर डॉ वैभव अलोणी से-
शुक्र राहु की युति के प्रभाव:
मेष राशि: मेष राशि में यह युति हो रही है अतः इस राशि के जातक को पति-पत्नी के मध्य मतभेद पार्टनर से मतभेद शारीरिक समस्याएं संभव है.
वृषभ राशि: आपकी राशि से बारहवें भाव में हो रही है अनावश्यक खर्च बढ़ेंगे शत्रुता बढ़ेगी
मिथुन राशि: यह युति आपकी राशि से ग्यारहवें भाव में हो रही है अतः आपको चमत्कारी रूप से धन लाभ प्राप्त होंगे.
कर्क राशि: यह युति आपके राशि से दशम भाव में हो रही है. व्यापार में उतार-चढ़ाव संभव है, परिवार में क्लेश हो सकता है.
सिंह राशि: यह युति आपके राशि से भाग्य भाव में हो रही है, विदेश में रहने वालों के लिए यह युति काफी लाभदायक होगी.
कन्या राशि: अष्टम भाव में होने वाली यह युति शारीरिक रोग मधुमेह किडनी मूत्र संबंधित रोग संभव है.
तुला राशि: आपकी राशि से सप्तम भाव में होने वाली यह युति पारिवारिक प्लेस पत्नी के स्वास्थ्य में समस्या मित्रों में मतभेद हो सकता है.
वृश्चिक राशि: क्षत्रिय स्थान में होने वाली यह युति शत्रु के लिए हानिकारक होगी परंतु कुछ स्वास्थ्य संबंधी समस्या हो सकती है.