छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश में डेंगू तेजी से फैल रहा है. डेंगू से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में छिंदवाड़ा भी शामिल है. लेकिन स्थानीय प्रशासन की उदासीनता के चलते शहर में गंदगी का अंबार है. शहर के कई इलाकों की नालियों में 15-15 दिनों से पानी जमा है. गंदे पानी में पनप रहे मच्छरों से रिहायशी इलाकों में डेंगू फैलने का खतरा बढ़ रहा है. शहर के मुख्य इलाके में मेडिकल कॉलेज के सामने सड़क पर कई दिनों से पानी भरा है, जिसकी निकासी की व्यवस्था तक नहीं की जा रही है.
छिंदवाड़ा नगर निगम के अंतर्गत कई क्षेत्रों में साफ सफाई का अभाव और जलभराव जैसी स्थिति देखने को मिल रही है. छिंदवाड़ा नगर निगम ने शहर के वार्ड क्रमांक 38 में एक महीने पहले नाली का निर्माण करवाया था. इन नालियों से पानी की निकाली नहीं होने के चलते बारिश का पानी भर गया है. जिसकी वजह से गंदे पानी में मच्छर पनपने जैसी समस्या से रहवासी जूझ रहे हैं.
वार्ड क्रमांक 38 के लोगों का कहना है कि "मध्य प्रदेश में जहां डेंगू को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तक लोगों को जागरूक कर रहे हैं, और जलभराव न होने देने की अपील कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ छिंदवाड़ा नगर निगम की लापरवाही के चलते शहर में जगह-जगह जलभराव की स्थिति निर्मत हो रही है. इसके बाद गंदे पानी में डेंगू समेत अन्य बीमारियां फैलाने वाले मच्छर पनप रहे हैं."