छिंदवाड़ा। जिले के अमरवाड़ा के सिंगोडी और बड़ेगांव में बीते एक माह से गेहूं खरीदी की जा रही है. सोमवार को अमरवाड़ा एसडीएम, एसडीओपी, खाद्य अधिकारी, तहसीलदार, चौकी प्रभारी सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी-कर्मचारियों ने उपार्जन केंद्र का निरीक्षण किया. वहीं सहकारी बैंक की शाखा अमरवाड़ा के प्रबंधक रत्नेश पाटकर ने भी उपार्जन केन्द्र का निरीक्षण किया.
अमरवाड़ा विकासखंड की सेवा सहकारी समिति सिंगोडी और बड़े गांव स्थित गेहूं उपार्जन केंद्र का प्रशासनिक अधिकारियों ने निरीक्षण किया. इस दौरान किसानों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को समझा.
वहीं किसानों की समस्याओं के लिए प्रशासनिक अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए. वहीं किसानों की समस्याओं को देखते हुए जिला सहकारी बैंक की शाखा अमरवाड़ा के प्रबंधक रत्नेश पाटकर भी सिंगोड़ी उपार्जन केंद्र पहुंचे. जहां उन्होंने उपार्जन केंद्र में गेहूं खरीदी सहित कितनी गाड़ी खड़ी है, कितने किसानों का गेहूं का तुलाई बाकी है, बाहर कितना स्टॉक है, वेयर हाउस में स्टॉक की स्थिति क्या है. इन सब विषयों पर चर्चा की.
निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि सभी किसानों का गेहूं शासन के नियमानुसार खरीदा जा रहा है. समय सीमा पर मैसेज के माध्यम से आने वाले किसानों का गेहूं उपार्जन केन्द्र में खरीदा जा रहा है.
शाखा प्रबंधक के निरीक्षण के दौरान उनके साथ लिपिक शंकर जंघेला, सिंगोडी प्रबंधक सलाम अंसारी, बड़ेगाव प्रबंधक प्रकाश वर्मा, सर्वेयर विपिन वर्मा, सेल्समैन दिलीप राजपूत, मनोज चंद्रवंशी, गोपाल चंद्रवंशी, शेख जहीर अंसारी, देवकरण साहू, नितेश सोनी, राकेश सोनी, शुभम साहू, कपिल यादव, धनीराम डेहरिया सहित समिति के सभी कर्मचारी मुख्य रूप से उपस्थित रहे.