छिंदवाड़ा।कोरोना वायरस और जनता कर्फ्यू को लेकर तहसील कार्यालय में प्रशासन के अधिकारियों ने सभी सामाजिक, राजनीतिक, धार्मिक, व्यापारी और गणमान्य नागरिकों की बैठक ली. बैठक में जनता कर्फ्यू को सफल बनाने को लेकर चर्चा की गई, साथ ही आने वाले दो दिन तक और सौसर बंद करने को लेकर चर्चा की गई.
जनता कर्फ्यू को सफल बनाने के लिए प्रशासन की बैठक, घर से नहीं निकलने की सलाह - जनता कर्फ्यू
छिंदवाड़ा में कोरोना वायरस और जनता कर्फ्यू को लेकर प्रशासन ने बैठक ली. जिसमें सभी सामाजिक राजनीतिक, धार्मिक, व्यापारी और गणमान्य नागरिक शामिल हुए.
![जनता कर्फ्यू को सफल बनाने के लिए प्रशासन की बैठक, घर से नहीं निकलने की सलाह Administration took meeting regarding janta curfew and corona virus](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6493969-thumbnail-3x2-chin.jpg)
बैठक को संबोधित करते हुए बीएमओ डॉ एन के शास्त्री ने कहा कि अगर सुरक्षा और सावधानी बरतें तो कोरोना से बचा जा सकता है. इससे बचने के लिए समय-समय पर सेनिटाइजर का इस्तेमाल करें, साबुन से हाथ धोएं, मास्क लगा कर घरों से बाहर निकलें, किसी बाहरी व्यक्ति को अपने घर में प्रवेश न दें, लोगों से मिलना कम करें, हाथ न मिलाएं, भीड़ भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें.
बैठक में तहसीलदार अजय भूषण शुक्ला ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए प्रत्येक वार्ड में आंगनबाड़ी केंद्र में एक बूथ बना रहे हैं, जहां पर स्वयंसेवी संस्था और नगर पालिका के कर्मचारियों की तैनाती की जाएगी. साथ ही आगामी 7 दिनों के लिए सातनुर से लेकर बंजारी मंदिर तक लगने वाले सभी होटलों, ढाबों, विद्यालयों, नगर के मंदिरों, मस्जिद को बंद कर दिया गया है. लोगों की स्क्रीनिंग के लिए चेक पोस्ट भी बना दिए गए हैं.