छिंदवाड़ा।सौंसर में 19 फरवरी को मनाई जाने वाली छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती और प्रतिमा स्थापना को लेकर प्रशासन अलर्ट है. जिसे लेकर सोमवार को तहसील कार्यालय में बैठक की गई. जिसमें शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर प्रशासन की ओर से सौंसर में 50 जगहों पर CCTV लगाने पर चर्चा हुई. वहीं बैठक में अधिकारियों ने शांति और सौहार्द पूर्ण वातावरण में जयंती मनाने को लेकर निर्देश दिए.
छत्रपति शिवाजी जयंती और प्रतिमा स्थापना को लेकर प्रशासन सख्त, पुख्ता इंतजाम - chhindwara
छिंदवाड़ा के सौंसर में छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती और प्रतिमा स्थापना को लेकर जिला प्रशासन ने बैठक आयोजित की. बैठक में जिला अधिकारियों ने कार्यक्रम को शांतिपूर्ण तरीक से कराने के निर्देश दिए हैं.
बैठक में जिला अधिकारियों ने कहा कि आयोजन में अगर किसी भी व्यक्ति या संगठन के द्वारा शांति भंग करने या फिर अव्यवस्था निर्माण करने का प्रयास किया गया तो उन पर कार्रवाई की जाएगी. सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी या भावना भड़काने वाले संदेश फैलाने वालों पर पूरी नजर रखी जाएगी. बैठक में निर्णय लिया गया कि आयोजन के दौरान शोभायात्रा नहीं निकाली जाएगी. साथ ही अन्य प्रदेशों से आने वाले किसी सेलिब्रिटी को भी आयोजन में एंट्री नहीं दी जाएगी.
मोहगांव चौक पर प्रतिमा स्थापना का कार्यक्रम 19 फरवरी को सुबह 8 से 9 बजे तक चलेगा. जिसमें गोदावरी स्वाथ्य केंद्र के सदस्य पूजा अर्चना करेंगे. कार्यक्रम को लेकर एडिशनल कलेक्टर राजेश शाही, एडिशनल एसपी शशांक गर्ग ने सौसर तहसील कार्यालय में बैठक लेकर कार्यक्रम की रूपरेखा बनाते हुए शांतिपूर्ण आयोजन संपन्न कराने के निर्देश दिए. बैठक में शिवराय ग्रुप के सदस्यों के साथ-साथ नपा के जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक भी मौजूद थे.