मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शिवाजी की प्रतिमा हटाने पर आक्रोशित लोगों ने नेशनल हाइवे पर लगाया जाम - शिवाजी की प्रतिमा पर प्रशासन ने बुलडोजर चलाया

छिंदवाड़ा में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा को देर रात प्रशासन ने बुल्डोजर से हटा दिया, जिससे गुस्साए लोगों ने छिंदवाड़ा-नागपुर हाइवे पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया.

Chakkajam on Chhindwara-Nagpur highway
छिंदवाड़ा-नागपुर हाइवे पर चक्काजाम

By

Published : Feb 11, 2020, 10:49 AM IST

Updated : Feb 11, 2020, 11:12 AM IST

छिंदवाड़ा। सौंसर नगर पालिका में युवाओं द्वारा स्थापित छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा को देर रात प्रशासन ने बुल्डोजर से हटा दिया, जिसका लोगों ने जमकर विरोध किया. सुबह से ही छिंदवाड़ा-नागपुर हाइवे पर प्रदर्शन किया, इस दौरान मांग की गई कि जल्द से जल्द प्रतिमा को स्थापित किया जाए.

शिवाजी की प्रतिमा हटाने पर लोगों ने नेशनल हाइवे किया जाम

कई सालों से मोहगांव तिराहा चौक को छत्रपति शिवाजी महाराज चौक बनाने की मांग की जा रही थी, जिसके लिए कई बार नगर पालिका को ज्ञापन भी सौंपा गया. लगभग 4 दिन से चौक पर प्रतिमा के लिए फाउंडेशन तैयार किया जा रहा था, जिसके बाद ही नगर पालिका के जिम्मेदार अधिकारियों ने फाउंडेशन पर आपत्ति जताई. हालांकि, युवाओं ने शिवाजी महाराज की प्रतिमा की स्थापना कर दी और देर रात ही प्रशासन ने पुलिस बल और नगर पालिका के जिम्मेदार अधिकारियों के साथ मिलकर प्रतिमा को बुल्डोजर की मदद से हटा दिया.

Last Updated : Feb 11, 2020, 11:12 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details