छिंदवाड़ा।सरकार के एंटी माफिया अभियान मुहिम के तहत छिंदवाड़ा में भी प्रशासन लगातार माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है. अब तक जिले में प्रशासन ने 4 माफियाओं के अवैध निर्माणों को गिराया है. एसपी ने बताया कि ऐसे माफियाओं की सूची तैयार हो रही है जिन पर आगे कार्रवाई की जाएगी.
एसपी विवेक अग्रवाल ने बताया है कि समाज में अवैध गतिविधियां संचालित करने वाले माफियाओं के खिलाफ सरकार की मंशा के अनुरूप छिंदवाड़ा जिले में भी कार्रवाई की जा रही है. जिसके चलते अब तक जिले में 4 माफियाओं के अवैध ठिकानों को जमींदोज किया गया है. ऐसे लोग जो आपराधिक प्रवृत्तियों में शामिल है और जिन्होंने अपराधिक गतिविधियों में शामिल होते हुए बाहुबल के दम पर धन अर्जित कर संपत्ति हासिल की है, ऐसी संपत्तियों को भी लिस्टेड किया जा रहा है और माफियाओं की सूची तैयार की जा रही है.