मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

चयन के बाद पैसों की कमी के चलते पावर लिफ्टिंग की खिलाड़ी नहीं जा पा रही इंडोनेशिया, सीएम से लगाई गुहार

छिंदवाड़ा की रहने वाली अदिति बैरागी का पूरे भारत से पावर लिफ्टिंग में इंडोनेशिया के लिए चयन हुआ है. जिसके लिए अदिति बैरागी ने मुख्यमंत्री से आर्थिक मदद की गुहार लगाई है.

By

Published : Feb 14, 2020, 9:37 PM IST

Updated : Feb 14, 2020, 10:09 PM IST

Demand for financial help from CM
सीएम से लगाई आर्थिक मदद की गुहार

छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा की रहने वाली अदिति बैरागी पावर लिफ्टिंग की खिलाड़ी हैं. अदिति का भारत से पावर लिफ्टिंग में इंडोनेशिया के लिए चयन हुआ है, लेकिन पैसों की कमी के चलते उसके सपनों पर पानी फिरता दिख रहा है. इसलिए अदिति बैरागी ने मुख्यमंत्री से आर्थिक मदद की गुहार लगाई है.

सीएम से लगाई आर्थिक मदद की गुहार

63 किलो वजन ग्राम वर्ग में पूरे भारत से एकमात्र महिला खिलाड़ी का चयन इंडोनेशिया में खेलने के लिए हुआ है. जिसके लिए 1 लाख 30 हजार का खर्च आ रहा है. अदिति बैरागी के पिता ने कहा कि दो किस्तों में पहली किश्त 20 फरवरी के पहले जमा करनी है, लेकिन आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के चलते बेटी सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रही है. उन्होंने कहा कि अगर प्रदेश के मुखिया उनकी अर्जी सुनते हैं तो उनकी बेटी का सपना पूरा हो सकता है.

अदिति बैरागी ने ईटीवी भारत से बताया कि 6 मई को इंडोनेशिया जाना है, जिसके लिए उसके पहले 1 लाख 30 हजार रुपए जमा करने के लिए पत्र आया है. पहली किश्त 65 हजार 20 फरवरी तक जमा करनी है, लेकिन आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के चलते उन्होंने जिला कलेक्टर कार्यालय में भी आवेदन दिया है, साथ ही मुख्यमंत्री कार्यालय में भी अपनी अर्जी लगाई है.

Last Updated : Feb 14, 2020, 10:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details