मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खिलाड़ी की 'पुकार सुनो सरकार', मुख्यमंत्री से गुहार भी नहीं हुई साकार, कर्ज के लिए भटक रहे पिता - Aditi Bairagi

आर्थिक तंगी कई बार सपने पूरे करने में बड़ा रोड़ा बन जाती हैं और ऐसा ही कुछ हुआ है एमपी के छिंदवाड़ा की बेटी अदिति बैरागी के साथ.

aditi bairagi
बेटी के सपने को पूरा करने पिता ने लिया कर्ज

By

Published : Feb 26, 2020, 10:59 AM IST

छिंदवाड़ा। अदिति बैरागी का पावर लिफ्टिंग में इंडोनेशिया के लिए पूरे भारत से चयन हुआ है, लेकिन परिवार की माली हालत ठीक ना हो पाने की वजह से अदिति अपने सपने पूरे नहीं कर पा रही है. अदिति मुख्यमंत्री से भी आर्थिक मदद की गुहार लगा चुकी हैं. वह पावर लिफ्टिंग की खिलाड़ी है. 63 किलो वजन ग्राम वर्ग में पूरे भारत से एकमात्र महिला खिलाड़ी के तौर पर उनका चयन इंडोनेशिया में खेलने के लिए हुआ है.

बेटी के सपने को पूरा करने पिता ने लिया कर्ज

इसके लिए 1 लाख 30 हजार का खर्च आ रहा है. पहली किस्त 20 फरवरी के पहले जमा करनी थी, लेकिन आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होने के चलते बेटी ने सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटे. भोपाल में CM कमलनाथ से मिलने के बाद भी मदद नहीं मिलने पर अब अदिति के पिता ने कर्ज लेकर बेटी के सपनो को पूरा करने का बीड़ा उठाया है. आदित्य बैरागी ने ईटीवी भारत से बताया कि वे 6 मई को है इंडोनेशिया जाएंगी.

पिता चलाते हैं गैरेज

अदिति बैरागी के पिता गैरेज चलाते हैं. माली हालत ठीक नहीं होने के चलते वह अपनी बेटी के सपनों को पूरा करने के लिए सरकारी दफ्तर के चक्कर काट रहे हैं और उन्होंने मुख्यमंत्री कार्यालय में मदद के लिए अर्जी भी लगायी. उनका कहना है कि प्रदेश के मुखिया अगर उनकी अर्जी सुनें तो उनकी बेटी का सपना पूरा हो सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details