मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अतिरिक्त परिवहन अधिकारी ने बसों का किया निरीक्षण - Inspection of buses

अतिरिक्त परिवहन अधिकारी और दिव्यांग कल्याण मंच के कार्यवाहक अध्यक्ष ने बसों का निरीक्षण किया. इस दौरान दिव्यांगों को दी जाने वाली सुविधाओं और किराए को लेकर बस संचालकों से बातचीत की गई.

additional-transport-officer-inspected-buses
बसों का निरीक्षण

By

Published : Mar 10, 2021, 8:55 PM IST

छिंदवाड़ा। अतिरिक्त परिवहन अधिकारी और दिव्यांग कल्याण मंच के कार्यवाहक अध्यक्ष ने बस स्टैंड पर बसों का निरीक्षण किया. इस दौरान दिव्यांग लोगों को दी जाने वाली सुविधाओं और किराए को लेकर बस संचालकों से बात की.

अतिरिक्त परिवहन अधिकारी ने किया निरीक्षण
अतिरिक्त परिवहन अधिकारी सुनील कुमार शुक्ला और दिव्यांग कल्याण मंच के कार्यवाहक अध्यक्ष ओंकार पाल ने मिलकर बस स्टैंड पर बसों का निरीक्षण किया. बसों में दिव्यांग और महिलाओं के लिए आरक्षित सीट नंबर-01 से 05 तक रखी जाती है. इसको लेकर उन्होंने देखा कि आखिर ये बस में लिखा है या नहीं. साथ ही दिव्यांगों को 50 प्रतिशत किराए में रियायत को लेकर बस संचालकों और ड्राइवर सहित कंडक्टर से जानकारी ली गई.

बसों का निरीक्षण
आरटीओ अधिकारी सुनील कुमार शुक्ला ने बताया कि बस संचालकों और ड्राइवर से उन्होंने बातचीत की. उन्हें बताया कि दिव्यांग और महिलाओं के लिए एक से लेकर पांच नंबर तक की सीट हमेशा आरक्षित रखी जाए. इसके अलावा दिव्यांगों को किराए में 50 प्रतिशत की छूट दी जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details