छिंदवाड़ा। अवैध निर्माण को लेकर लगातार मध्यप्रदेश में भी बड़ी कार्रवाई चल रही है. हाल ही में दो-तीन दिन पहले छिंदवाड़ा जिले के परासिया में अवैध निर्माण को लेकर कार्रवाई की गई. वहीं नगर निगम द्वारा गुरैया सब्जी मंडी के पास की भूमि पर से अतिक्रमण हटाया गया. अतिक्रमण हटाने के दौरान मौके पर नगर पालिका निगम का अमला तहसीलदार और पुलिस बल मौजूद रहा.
अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई अवैध निर्माण पर लगातार हो रही कार्रवाई
छिंदवाड़ा जिले में अवैध निर्माण को लेकर कार्रवाई का सिलसिला जारी है, जहां तीन दिन पहले भी परासिया विधानसभा में मुख्य मार्ग पर एलके टावर (भाग्यश्री ज्वेलरी), जो डब्ल्यूसीएल की भूमि पर अतिक्रमण कर बनाया गया था, उसे तोड़ने का काम पिछले तीन दिनों से जारी है. वहीं छिंदवाड़ा में थोक सब्जी मंडी के पास नगर पालिका निगम की टीम, पुलिस बल समेत तहसीलदार मौके पर उपस्थित होकर अतिक्रमण की कार्रवाई की.
कार्रवाई के दौरान मौजूद प्रशानिक टीम इस दौरान निगम कमिश्नर हिमांशु सिंह ने कहा कि उन्हें अतिक्रमण की लगातार शिकायतें मिल रही थी, इसी के बाद न्यायालय के निर्देश पर ये संयुक्त कार्रवाई की गई है. वहीं सरकार भी लगातार सरकारी जमीन पर बने अवैध निर्माणों पर कार्रवाई करने के निर्देश दे रही है. इसी के तहत ये कार्रवाई की जा रही है.