मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने वालों पर हुई कार्रवाई, काटे गए चालान - Action taken

मध्यप्रदेश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसे में लोगों से सोशल डिस्टेसिंग और मास्क लगाने की अपील की जा रही है. कुछ लोग लगातार की जा रही इस अपील का पालन नहीं कर रहे हैं. ऐसे लोगों पर पुलिस चालानी कार्रवाई कर रही है. शुक्रवार को भी पुलिस ने उन लोगों के चालान काटे जिन्होंने मास्क नहीं पहना हुआ था. इस दौरान नगर निगम और यातायात पुलिस ने कार्रवाई की है. पढ़िए पूरी खबर....

Police took joint action
पुलिस ने की संयुक्त कार्रवाई

By

Published : Jun 27, 2020, 5:01 AM IST

छिंदवाड़ा।कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए लगातार पुलिस नगर निगम और प्रशासन चौकन्ना होकर लोगों को जागरूक करने का प्रयास कर रहा है. वहीं शुक्रवार को 1 घंटे के दौरान लगातार मुख्य मार्गों पर चेकिंग की गई और लगभग 58 लोगों के चालान काटे गए. इस दौरान उन लोगों पर कार्रवाई की गई जो लोग बिना मास्क लगाए सड़कों पर घूम रहे थे और 8 बजे के बाद दुकानों को खोलकर रखा हुआ था.

पुलिस ने की संयुक्त कार्रवाई

छिंदवाड़ा में कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति अभी तक 46 लोग मिल चुके हैं. जिसमें से दो लोगों की मौत हो चुकी है. 23 लोग एक्टिव मरीज हैं. साथ ही 21 लोग ठीक हो चुके हैं. प्रशासन द्वारा लगातार लोगों को जागरूक किया जा रहा है. लोगों से अपील की जा रही है कि वे वह मास्क लगाकर ही अपने घर से बाहर निकलें और 8 बजे के बाद अपने प्रतिष्ठान बंद रखें, जो लोग इन नियमों का पालन नहीं कर रहे थे, उन लोगों पर पुलिस, नगर निगम और यातायात पुलिस ने मिलकर संयुक्त कार्रवाई की. मुख्य मार्गों पर संयुक्त कार्रवाई करते हुए लोगों को समझाइश भी दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details