छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा में पुलिस प्रशासन लॉकडाउन का सख्ती से पालन करा रहा है. पुलिस लगातार लोगों को घरों में रहने, सोशल डिस्टेंसिंग का पलन करने और मास्क लगाने के लिए जागरूक कर रही है. जिले में अब तक पुलिस ने 723 लोगों पर मास्क ना पहनने को लेकर चलानी कार्रवाई करते हुए 70 हजार से ज्यादा का जुर्माना वसूला गया है.
मास्क नहीं पहनने वाले 723 लोगों पर कार्रवाई, वसूला गया 70 हजार से ज्यादा का जुर्माना
छिंदवाड़ा में शनिवार को पुलिस और नगर निगम ने संयुक्त कार्रवाई कर मास्क नहीं पहनने वाले 723 लोगों पर कार्रवाई करते हुए 70 से ज्यादा रुपये का जुर्माना वसूला गया है.
छिंदवाड़ा में 9 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं, जिसमें से एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है. वहीं 4 लोग पूरी तरह स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं और 4 अभी एक्टिव मरीज हैं. वायरस की रोकथाम के लिए प्रशासन लगातार लोगों को जागरूक करने का प्रयास कर रहा है. प्रशासन द्वारा कहा जा रहा है कि घर में ही सुरक्षित रहें, बेवजह घर से सड़कों पर ना निकले, अति आवश्यक कार्य होने पर ही घर के बाहर जाएं. इन नियमों का उल्लंघन करने वाले 723 लोगों पर पुलिस और नगर निगम की संयुक्त कार्रवाई में 70 हजार रुपये से ज्यादा का जुर्माना वसूल किया है.