मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

छिंंदवाड़ा: कृषि विभाग की कार्रवाई, दुकान का लाइसेंस किया रद्द - छिंदवाड़ा समाचार

छिंदवाड़ा जिले के चौरई और झिलमिली में कृषि दुकानों के खिलाफ शिकायत मिलने पर कृषि विभाई के उपसंचालक ने कार्रवाई करते हुए दो दुकानों के लाइसेंस रद्द कर दिए.

Action of Deputy Director Agriculture, shop license canceled
उप संचालक कृषि की कार्रवाई

By

Published : Jul 11, 2020, 1:49 AM IST

छिंदवाड़ा। जिले के उपसंचालक जेआर राव ने कृषि दुकानों पर शिकायत मिलने पर चौरई और झिलमिली में जाकर दुकानों पर जांच की, जांच के बाद दो दुकानों को उर्वरक बेचने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.

जेआर राव ने बताया कि 2 दुकानों पर मूल्य से अधिक विक्रय करने की सूचना मिली थी जिस पर उपसंचालक ने कार्रवाई करते हुए बिलों की जांच की. बिल में पुष्टि नहीं हो पाई पर रिकॉर्ड सही प्रकार से नहीं मिलने के कारण इस दुकान का लाइसेंस निलंबित किया गया है. वहीं एक अन्य व्यक्ति द्वारा जो कंप्यूटर ऑपरेटर का कार्य करता है उसका लाइसेंस भी निरस्त किया गया है.

दुकानदार यूरिया के साथ कोई दूसरे सामान को अनिवार्य रूप से खरीदने के लिए किसानों को मजबूर कर रहा था, जबरदस्ती सामान के साथ खरीदने की बात सामने आई थी जिसके बाद उन्होंने जांच कर कर इन दोनों दुकानों पर की कार्रवाई की है. दुकानों पर उर्वरक क्रय-विक्रय, परिवहन, भंडारण करने पर प्रतिबंध लगाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details